बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बोकारो एयरपोर्ट में हो रहे कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में सदर विधायक बिरंची नारायण, अपर समाहर्ता सादात अनवर, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के प्रतिनिधि पी. के. स्वान, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की प्रियंका सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने बोकारो एयरपोर्ट संचालन शुरू करने को लेकर चल रहें कार्यों की जानकारी लिया। उन्होंने बीएसएल व एएआइ के प्रतिनिधियों को आपस में समन्वय बनाकर संचालित कार्यों को गति देने व उसे एक तय निर्धारित समय मे पूरा करने को कहा। एयरपोर्ट परिसर में पेड़ों की कटाई को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि 1732 पेड़ों को हटाया जाना है, जिसके लिए वन प्रमंडल विभाग से एनओसी प्राप्त हो गया है। इस कार्य को जल्द शुरू करें। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को अन्य समस्याओं का समाधान करते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में उपस्थित विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो की जनता का सपना है कि हवाई सेवा जल्द शुरू हो। इस दिशा में कई कार्य पूरे हो गए हैं, कई कार्य प्रगति पर है। इन कार्यों को समय सीमा निर्धारित कर पूरा करें। ताकि, एयरपोर्ट का संचालन जल्द शुरू हो सके।
बोकारो एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ विधायक बिरंची नारायण भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की अधिकारी से हुए कार्यों का जायजा लिया। वेटिंग रूम, इंट्रेंस – एक्सिट, रनवे आदि को देखा। एयरपोर्ट परिसर में हटाएं जाने वाले पेड़ों को भी देखा और सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर डिपो मैनेजर, वन प्रमंडल के अधिकारी, बीएसएल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Advertisement