रंका(गढ़वा)। रंका अनुमंडल कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने किया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम संचालित करने, हर घर झंडा लगाने, स्कूली बच्चो द्वारा स्वतंत्रता दिवस पट प्रभात फेरी करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में झंडोतोलन का समय भी निर्धारित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी आवास पर सुबह 8:30, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवासीय कार्यालय पर 8:45, अनुमंडल कार्यालय 9:00, बार एसोसिएशन में 9:15, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 9:20, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय 9:30, राज माता गुंजेश्वरी महाविद्यालय 9:35, बीआरसी 9:40, फेतल सिंह चौक 9:45, पुलिस निरिक्षक कार्यालय 9:50, थाना परिसर में 9:55, सभी पंचायत सचिवालय 10:00, वनांचल ग्रामीण बैंक 10:05, भारतीय स्टेट बैंक 10:10, विद्युत कार्यालय10:20, जेठन सिंह प्रतिमा के समक्ष 10:15 और प्रखंड कार्यालय पर 10:35 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, अंचल पदाधिकारी शंभू राम, रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन मीनाक्षी कुमारी के अलावे विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Advertisement