श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर मंदिर में सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का हुआ श्रीगणेश

 

Advertisement

श्री बंशीधर नगर : गगनभेदी जयकारे के बीच सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का हुआ श्रीगणेश

श्री बंशीधर नगर : वैश्विक महामारी कोरोना से उबरने पर दो वर्ष बाद श्री बंशीधर नगर में आज वैदिक मंत्रोच्चार और श्री राधा वंशीधर जी के गगनभेदी जयकारे के बीच सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का श्रीगणेश हुआ।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिले के एडीजे प्रथम संजीव कुमार सिंह, एसडीओ आलोक कुमार और पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव ने श्री वंशीधर जी की पूजा अर्चना के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उस मौके पर ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा सुनकर उसे जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सबसे बड़े दार्शनिक हैं।

श्री मद्भभागवत गीता सबसे बड़ा दर्शन शास्त्र है। इसलिए सिर्फ हिन्दू धर्म के मानने वाले ही नहीं दुनियां भर दूसरे धर्म और मत मानने वाले भी श्री कृष्ण को मानने हैं और श्री मद्भागवत गीता से शिक्षा ग्रहण करते हैं।

उस मौके पर एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने जन्माष्टमी के समय यहां पदभार ग्रहण किया था। कोरोना की गाइडलाइन के कारण जन्माष्टमी भव्य तरीके नहीं मनाई जा सकी थी। आज भगवत कृपा से परिस्थितियां अनुकूल होने पर जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला है।

उन्होंने कहा कि सात दिनों तक श्री बंशीधर नगर में श्रीमदभागवत कथा की गंगा बहेगी, जिसमें भक्तगण डुबकी लगाकर अपने जीवन को सफल बनाएं।

पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव ने कहा कि हम सभी परम सौभाग्यशाली है कि श्री राधा वंशीधर जी की पावन भूमि पर जन्म लेकर उनकी कृपा और आशीर्वाद से अभिसिंचित हैं।

श्री वंशीधर मंदिर के ट्रस्टी राज राजेश प्रताप देव ने कहा कि श्री राधा वंशीधर जी कृपा से यह कार्यक्रम 15 वर्षों से चल रहा है। कोविड के कारण दो वर्षों तक लोग इस आयोजन से वंचित थे, लेकिन भगवत कृपा से इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन पूर्ववत किया जा रहा है।

वृंदावन से पधारे आचार्य योगेश जी के श्रीमुख से श्री मद्भभागवत कथा की रसधार बहेगी। वृंदावन की रासमंडली द्वारा रात्रि में 8 बजे से रासलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति पूर्ण उत्सव मनाने की अपील की।

कार्यक्रम के पूर्वार्द्ध में श्री बंशीधर मंदिर से श्रीमदभागवत शोभायात्रा निकाली गयी। वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक आचार्य योगेश जी महाराज के संरक्षण में निकली यात्रा में ट्रस्ट की ओर से सलाहकार धीरेन्द्र चौबे सिर पर श्रीमदभागवत रखकर सबसे आगे चल रहे थे। श्री वंशीधर मंदिर से निकली यात्रा मंदिर की परिक्रमा कर बगल में स्थित श्रीमदभागवत कथा पंडाल में समाप्त हुई।

उस मौके पर मंदिर के आचार्य सत्यनारायण मिश्र, पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव उर्फ राजा बच्चा, ट्रस्टी राज राजेश प्रताप देव, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, डॉ शशिकांत शुक्ल, नंदू लाल, बैजनाथ तिवारी, सुरेश विश्वकर्मा, मनदीप प्रसाद, मिक्की जायसवाल, विद्याभास्कर समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!