भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
बुका के युवक बबल राउत द्वारा पिस्टल सटाकर मारपीट करने की घटना में नया मोड़ आ गया है। मारपीट के आरोपी गुड्डू यादव के पिता राजकुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर बाताया है कि मेरे पुत्र पर पिस्तौल के बट से मार पीट करने का आरोप गलत है। यह मार-पीट जुआ खेलने के दौरान हुआ था। यह घटना बीएसएम कॉलेज के पीछे हुआ है। आवेदन में लिखा है की मेरा पुत्र घर से बोल कर निकला था कि टाऊनशिप जा रहे हैं वहाँ बोकारो स्टील माइंस कॉलेज के पीछे जुआ हो रहा था जुआ खेलने के दौरान मारपीट हुवा है जबकि इस दौरान सनी बैठा, टाऊनशिप के मिथलेश गुप्ता, राजू , अरसली के सुजीत ठाकुर पिता समोद ठाकुर, दयानंद यादव पिता रामाधार यादव, बिक्की पासवान , गुड्डू चौबे, सिंदुरिया निवासी सानी, अब्दुल, लालबहादुर यादव पिता रामकैलाश यादव जुआ खेलने के दौरान मौजूद थे। अपहरण और पिस्तौल की बात झूठी है। जांच कर करवाई करने की बात लिखी है। हलाकि जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बीएसएम कॉलेज के पास दिन हो या रात जुआ खेलने वालों की भीड़ लगी रहती है। और जुआरियों के बीच रोज छोटी बड़ी झगड़ा झंझट होते रहा है। प्रशासन समय रहते जुआ को रोक नही लगा पाई तो कभी भी इस से भी बड़ी घटना घट सकती है। इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने कहा कि मुझे अभी तक जानकारी नहीं है की आवेदन पड़ा है मेरे किसी पदाधिकारी को मिला होगा इस केश में जांच चल रहा है। तथ्य के आधार पर ही कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement