पटना/हिंदुस्तान की आवाज़
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 31 अगस्त को 10वे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पटना के रविंद्र भवन में आयोजित होगा। इस दौरान देश भर से आए हुए दो हजार से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने आज एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय, समनपुरा राजा बाजार में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व के रोटरी अध्यक्ष (2021-22) के रोटेरियन शेखर मेहता करेंगे। वही मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, एनिमल हसबेंडरी मिनिस्टर अफाक आलम, इंडस्ट्री मिनिस्टर संजीव कुमार महासेठ, आपदा मंत्री मोहम्मद शाहनवाज, पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम, नालंदा लर्निंग के डायरेक्टर तिमिर मुखर्जी व सीईओ तमल मुखर्जी मौजूद रहेंगे।
शमायल अहमद ने कहा कि समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों को एसोसिएशन के द्वारा मोमेंटो व एक वृक्ष दिया जाएगा, ताकि वह उस वृक्ष को लगाकर अपने सम्मानित होने के दिन को सदा याद रखेंगे।
प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, मोहम्मद साबिर, सुशीला सिंह, कुमार प्रणय, तुलिका घोशाल, मोहम्मद अम्मर रिजवी, प्रोजेक्ट हेड नेहा सुमन, पटना महानगर के अध्यक्ष पंकज किशोर सिंह, एसोसिएशन की प्रधान कार्यालय सचिव फौजिया खान मौजूद थे।
Advertisement