भवनाथपुर: ग्रामीण बैंक में केसीसी में अवैध पैसे की उगाही के मामले में रिजनल मैनेजर ने किया जांच

भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक में दलालों  द्वारा केसीसी ऋण में अवैध उगाही के मामला में रीजनल मैनेजर ने बैंक पहुँच कर जांच पड़ताल किया।  झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के केसीसी लाभुकों ने बैंक पहुच कर अनिरुद्ध पासवान व राकेश ठाकुर पर दलाली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। लाभुकों ने बैंक स्टाफ को मैनेज करने के नाम पर  केसीसी से पैसे निकासी के बदले अवैध तरीके से पैसा उगाही का आरोप दोनों पर लगाया था।  मीडिया में खबर चलने के बाद झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक बुका शाखा में रीजनल मैनेजर शंकर कुमार चौधरी पहुंचे और लाभुक व आरोपी को आमने-सामने कर पूछ ताछ किया। भुक्तभोगी लाभुक रोहिनिया निवासी ईसार मोहम्मद मियां ने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम लोग बैंक में मैनेजर से पूछते हैं तो पैसा नही होने की बात कहा जाता है। जबकि दलाल अनिरुद्ध पासवान के माध्यम से पासबुक भेजा तो 20 हजार रुपये होने की बात कहते हुए निकसी कराया जिसके बदले में 10 हजार रुपये दलाल अनिरुद्ध पासवान ने ले लिया।वहीं मनोहर प्रसाद ने बताया कि मेरे से 10 हजार पैसा निकासी के एवज में 4500 रुपये बैंक स्टाप के खर्च के नाम पर लिया था। बुधवार को हंगामा करने के बाद गुरुवार को अनिरुद्ध पासवान 2 हजार रुपये कैश दिया एवं राकेश ठाकुर ने 2 हज़ार रुपये सीएसपी संचालक मनोज गुप्ता के खाता में डाल कर मनोज गुप्ता के माध्यम से दिलाया। एवं एक लाभुक राम अवतार सिंह ने भी दलाल अनिरुद्ध पासवान को 24 हजार के निकासी पर 10 हजार लेने की बात कही। रोहिणीया निवासी गुलाब यादव  रिजनल मैनेजर से कहा की बैंक के पुराने स्टाफ इस बैंक से हटा दिया जाए तो दलाली पर कुछ अंकुश लग सकता है। वही आधे दर्ज लाभुकों ने पासबुक लेने एवं जांच के दिन वापस करने की बात को कहा। रीजनल मैनेजर शंकर कुमार चौधरी ने सभी लाभुकों से कहा कि बैंक केसीसी ऋण जून, जुलाई, अगस्त में लाभुकों को पैसा देती है। अभी अक्टूबर में पैसा नहीं देना है लेकिन मैनेजर कैसे पैसा दिया है जांच का विषय है। वहीं लाभुकों से अनुरोध किया कि आप लोग विचौलियों से दूर रहे ग्रामीण बैंक गांव का हीं बैंक है आपलोक अपना काम खुद से आकर ही कराए। अगर बैंक के स्टाप के द्वारा परेशान किया जाता है इसकी शिकायत कीजिए।
रिजनल मैनेजर शंकर कुमार चौधरी ने अनिरुद्ध पासवान  से पूछताछ किया तो  लाभुकों से पैसा लेने से साफ इनकार किया। वही भूक्तभोगी लाभुकों को ने शुक्रवार तक दलाल अनिरुद्ध  पासवान एवं राकेश ठाकुर के विरुद्ध  स्थानीय थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।
इस बैठक में शाखा प्रबंधक अतुल कुमार,विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, किसान मित्र अनुज पाठक, राम अवतार सिंह, मुख्तार आलम, नंदू सिंह, मुना सिंह, नंदलाल राम, अमरेश कुमार पासवान,  लाल बिहारी भुइंया सहित कई लोग उपस्थित थे।

*क्या कहते हैं आर एम*

रीजनल मैनेजर शंकर कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बताया कि दलाल अनिरुद्ध पासवान द्वारा लाभुकों से पैसे का उगाही किया गया है मैन लाभुकों से अनिरुद्ध के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराने को कहा है इस मे बैंक के स्टाप का संलिप्तता है कि नही इसकी भी जांच हम कराएंगे। अगर संलिप्तता पाई जाती है तो कारवाई करेंगे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!