नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
बुधवार की सुबह भारतीय सुरक्षा बलों को जम्मू में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ की घटना में तीनों आतंकवादियों को पुलिस ने मार गिराया। तीनो आतंकवादी ट्रक से आये थे। पहले से मुस्तैद सुरक्षा बल के जवानों ने सिधरा टोल पर ट्रक को रोका। रोकते ही ट्रक से उतरकर आतंकवादी फायरिंग करने लगे। दोनों ओर से हुई फायरिंग में तीनों आतंकवादी मारे गए। घटना सुबह 7 बजे की है। ट्रक ड्राइवर भागने में सफल हुआ है। जिसकी तलाश सुरक्षा बल कर रहे है। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुआ है। 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा बल पहले से ही अलर्ट मोड में हैं।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए आतंकवादी किस संगठन से जुड़े हुए थे, इसका पता किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनके ग्रुप में और कितने आतंकवादी थे, इसका भी पता किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले से मुस्तैद सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ट्रक को जैसे रोका, उसका चालक पेशाब करने के बहाने से भाग खड़ा हुआ। ट्रक में मौजूद आतंकवादी फायरिंग करने लगे। जबाबी फायरिंग में तीनों आतंकवादी मार गिराए गए हैं।
Advertisement