श्री बंशीधर नगर। नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चित्तविश्राम गांव में सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसकी मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक कैसर आलम ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। घायलों में जंगीपुर गांव निवासी किशन चंद्रवंशी के 20 वर्षीय पुत्र दीपक चंद्रवंशी, पाल्हे कला गांव निवासी उदय पासवान के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व बंसीधर मंदिर के समीप रामकुमार राम के 18 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार का नाम शामिल है। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घायल तीनों युवक 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर चित्तविश्राम हाई स्कूल जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इलाज कर रहे चिकित्सक कैंसर आलम ने बताया कि तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए हैं।
12वीं कक्षा ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन परीक्षार्थी घायल, तीनो की स्थिति गंभीर
Advertisement
Advertisement