धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
शारदीय नवरात्र व दुर्गापुजा पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए धुरकी पुलिस एलर्ट मोड पर है। रविवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी डीजे साउंड, टेंट हाउस के संचालक के साथ बैठक किया और सभी संचालक को थाना प्रभारी ने निर्देश दिया है की पंडाल में या मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लीलता ,भड़काऊ और तेज आवाज में गाना नही बजाने का अपील किया है , तथा रात्रि दस बजे के बाद डीजे साउंड नही बजाने का भी आदेश दिया है, ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े, अन्यथा पुलिस डीजे जब्त कर संचालक के उपर चिन्हित कर कानूनी करवाई करेगी, वही थाना प्रभारी ने बताया की धुरकी व सगमा प्रखंड में पुलिसबल को पुरी सतर्कता के साथ एक्शन मोड में रखा गया है और सभी दृष्टिकोण से सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई है। थाना प्रभारी ने बताया की पर्व के माहौल मे पुलिस शरारती तत्वों पर कड़ी निगाह रख रही है। उन्होने कहा की शारदीय नवरात्र का समय व त्योहारी सीजन चल रहा है। इस समय शरारती तत्व के लोग विशेष रूप से सक्रिय हो जाते हैं। एवं इसे देखते हुए धुरकी क्षेत्र थाना में पुलिसबल को मुस्तैद किया है उन्होने कहा की विशेष कर थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालो के इर्द गिर्द पुलिस के द्वारा दिन रात पेट्रोलिंग की जाएगी वही थाना क्षेत्र के सभी असामाजिक और शरारती तत्व पर विशेष नजर रखा जायेगा थाना प्रभारी ने कहा की क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार पर पुलिस पुरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सभी लोगों से दशहरा का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। वही किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए थाना प्रभारी ने लोगो से अपील की है। उन्होने कहा की किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। उसके लिए धुरकी पुलिस चौकस है।
Advertisement