विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्रो में शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन कलश स्थापना के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडालों का पट खोल दी गयी है.
पूजा को लेकर सभी मंदिरों एवम पूजा पंडालों में भक्तिमय का माहौल बना हुआ है. भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर दुर्गा मां की आराधना की.
Advertisement
Advertisement
वही सप्तमी को प्रखंड के विशुनपुरा पोखरा चौक स्थित जीवन ज्योति क्लब, नवशक्ति संघ पिपरी,ओढेया, पिपरी कला, नवयुवक संघ महुली कला, सारो युवा जन मोर्चा क्लब सहित पूजा पंडालो से श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली. जो ग्रामीण ईलाको व गली मोहल्लों का भ्रमण कर विभिन्न नदीयो मे पहुंची. जहाँ श्रद्धालुओं ने आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर पूजा पंडाल पहुंचे. जहां विधि-विधान से कलश स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी.
Advertisement
विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में देवी की पट खुलते ही पूजन आरम्भ किया गया. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर घर-परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. कलश यात्रा के दौरान मंत्रोच्चार व माता की जयघोषों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था.
Advertisement
कलश यात्रा में ललन गुप्ता, सचिन गुप्ता, राजू ठाकुर, पंकज गुप्ता, जितेंद्र दीक्षित, मंटू पांडेय, सुनील पांडेय, अभिषेक पांडेय, यशवंत पांडेय, छुनु ठाकुर, प्रभु राम, बाबूलाल चौधरी, अरुण कुमार, राकेश कुमार, रामनाथ पाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु सामिल थे.
Advertisement
Advertisement