33 किसानों को मिला केसीसी का स्वीकृति पत्र
सगमा(गढ़वा) / सगमा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा कृषि ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अलोक कुमार,
वीडियो सत्यम कुमार, जीप सदस्य अंजू यादव द्वारा 33 किसान लाभुकों स्वीकृत चेक पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीओ अलोक कुमार ने कहा कि यह योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना है। छोटे किसानों के लिए काफी लाभदायक है।
Advertisement
एसडीओ ने कहा कि इस योजना से किसानों की फसल उत्पाद बढ़ाकर आय में वृद्धि किया जा सकता है। किसान फसलों के बीज सही समय पर बुआई के साथ कर बेहतर फसल उत्पादन कर सकते है।। इस मौके पर नीतीश कुमार, ओम प्रकाश सिंह, बीटीएम प्रवीण मिश्रा, अजित कुमार, सूर्यदेव सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव, तेजलाल भुइयां, कलावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव, बिरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, घघरी मुखिया सरोज देवी सहित सभी प्रखंड कर्मी व सैकड़ो लाभुक उपस्थित थे।
Advertisement